https://KumaonBazaar.com

धारी ब्लॉक की सलियाकोट तल्ला व मल्ला पंचायतों में महिलाओं का परचम, अनीता और रंजना आर्या बनीं प्रधान

धारी (नैनीताल), 31 जुलाई 2025: त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के तहत ब्लॉक धारी की सलियाकोट तल्ला एवं सलियाकोट मल्ला ग्राम पंचायतों में प्रधान पद के लिए हुए चुनाव में महिला उम्मीदवारों ने एक बार फिर सफलता हासिल की है।


सलियाकोट तल्ला में अनीता की शानदार जीत

ग्राम पंचायत 11 - सलियाकोट तल्ला से अनीता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रंजू को बड़े अंतर से हराते हुए जीत दर्ज की।

  • अनीता को मिले: 252 मत

  • रंजू को मिले: 120 मत

  • अनीता को सविरोध निर्वाचित घोषित किया गया।


सलियाकोट मल्ला में रंजना आर्या बनीं प्रधान

ग्राम पंचायत 12 - सलियाकोट मल्ला में कुल चार महिला उम्मीदवारों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला।
इसमें रंजना आर्या ने 136 मत प्राप्त कर प्रधान पद पर जीत दर्ज की।
अन्य उम्मीदवारों को क्रमशः:

  • विद्यावती देवी – 74 मत

  • विमला देवी – 67 मत

  • ममता देवी – 66 मत

  • कुल डाले गए मत: 370

  • रद्द मत: 27

  • रंजना आर्या को सविरोध निर्वाचित घोषित किया गया।


📌 नारी शक्ति की मजबूत भागीदारी

इन दोनों पंचायतों में महिला उम्मीदवारों की जीत से एक बार फिर यह स्पष्ट हुआ है कि ग्राम स्तर पर महिलाएं नेतृत्व की मजबूत दावेदार बनकर उभरी हैं। जनता ने विकास और विश्वास के लिए महिलाओं को चुना है।


🕊️ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई मतगणना

धारी ब्लॉक के विभिन्न मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी और शांतिपूर्ण प्रक्रिया के साथ मतगणना पूर्ण हुई। प्रशासन एवं ग्रामीण जनों का सहयोग सराहनीय रहा।


रिपोर्ट: कुमाऊं कनेक्शन टीम
📍 स्थान: धारी, नैनीताल
📅 तिथि: 31 जुलाई 2025



कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.