भारी बारिश बनी वजह... 6 अगस्त को छुट्टी का आदेश जारी! जानें किस जिले में
उत्तरकाशी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 5 अगस्त को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 5 और 6 अगस्त को उत्तरकाशी जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। साथ ही वर्षा के तीव्र से अत्यंत तीव्र दौर होने की चेतावनी दी गई है।
वर्तमान में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है, जिससे पैदल मार्ग और सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। साथ ही कई स्थानों पर बादल फटने, भूस्खलन और अन्य आपदाओं की आशंका भी बनी हुई है।
इन परिस्थितियों को देखते हुए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 22 (H) के तहत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद उत्तरकाशी के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य अधिशासी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अपर जिलाधिकारी, उत्तरकाशी ने संबंधित अधिकारियों को उक्त आदेश का तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment