तेज बारिश और अलर्ट के बीच 3 जिलों में छुट्टी घोषित, आपका जिला तो नहीं?
देहरादून/उत्तराखंड।
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनज़र प्रदेश के तीन जिलों — चमोली, पौड़ी गढ़वाल और उत्तरकाशी में 07 अगस्त 2025 (गुरुवार) को सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, गैर-शासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
क्या कहा मौसम विभाग ने?
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 6 अगस्त को दोपहर 1 बजे जारी बुलेटिन में बताया गया कि 7 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने, तेज से अति-तेज वर्षा, और भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। साथ ही नदी-नालों के जलस्तर में वृद्धि, भूस्खलन, और बादल फटने जैसी आपदाओं की आशंका को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है।
किसने जारी किए आदेश?
-
चमोली जिले में अपर जिलाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आदेश जारी कर कहा गया कि विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी रहेगी, लेकिन यदि किसी विद्यालय में परीक्षा चल रही है, तो वह निर्धारित समय-सारणी के अनुसार संचालित होगी।
-
पौड़ी गढ़वाल जिले में जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस. भदौरिया ने आदेश जारी कर अवकाश की घोषणा की है।
-
उत्तरकाशी जिले में मुख्य अधिशासी अधिकारी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एवं अपर जिलाधिकारी ने आदेश जारी किया है।
किन संस्थानों पर लागू होगा अवकाश?
-
कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालय — शासकीय, अर्द्धशासकीय, गैर-शासकीय व निजी।
-
सभी आंगनबाड़ी केंद्र।
-
विशेष रूप से छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये निर्णय लिया गया है।
प्रशासन की अपील:
जिलाधिकारियों ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें, विशेषकर नदियों, नालों और गदेरों के किनारे। प्रशासन आपदा की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सतर्क है।



Post a Comment