14 अगस्त को नहीं लगेंगी क्लास, जानें किस जिले में अवकाश?
रुद्रपुर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 से 17 अगस्त 2025 तक उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों में कहीं-कहीं औसत से अधिक वर्षा, गर्जना के साथ आकाशीय बिजली और तेज बारिश की संभावना जताई गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(2) के तहत आदेश जारी करते हुए जनपद ऊधमसिंहनगर के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 अगस्त 2025 (गुरुवार) को अवकाश घोषित किया है।
यह भी पढ़ें...रुद्रपुर में अंडर-15 वॉलीबॉल ट्रायल, चयनित खिलाड़ी देंगे राज्य स्तर पर चुनौती -
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय छात्रहित और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। सभी तहसील और संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने जिला सूचना अधिकारी को निर्देशित किया है कि आदेश का निःशुल्क प्रचार-प्रसार प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जनहित में सुनिश्चित कराया जाए।

Post a Comment