धराली आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए रानीपुर विधायक आदेश चौहान, दिया एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में
रानीपुर/देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को आई भीषण प्राकृतिक आपदा ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। बादल फटने की इस त्रासदी में कई लोगों की जान गई और व्यापक स्तर पर जन-धन की हानि हुई है। इस दुखद क्षण में जहां सरकार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी है, वहीं जनप्रतिनिधि भी पीड़ितों की मदद के लिए सामने आ रहे हैं।
रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक आदेश चौहान ने एक संवेदनशील निर्णय लेते हुए अपने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की है। उन्होंने सचिव, उत्तराखंड विधानसभा को पत्र भेजकर वेतन कटौती का अनुरोध किया है ताकि आपदा पीड़ितों की सहायता में यह अंशदान उपयोग हो सके।
विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुःखद और व्यथित करने वाली है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी इस घटना की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने प्रदेशवासियों से भी अपील की कि इस संकट की घड़ी में सभी को एकजुट होकर पीड़ितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
राज्य और केंद्र की तमाम एजेंसियां राहत और पुनर्वास कार्यों में सक्रिय हैं, लेकिन जनसहभागिता ही इस त्रासदी को कम करने में मदद कर सकती है। विधायक आदेश चौहान के इस मानवीय प्रयास की हर ओर सराहना हो रही है।


Post a Comment