https://KumaonBazaar.com

6 अगस्त को स्कूलों में छुट्टी! जानिए कौन से जिले में DM ने लिया बड़ा फैसला

ऊधमसिंह नगर | 5 अगस्त 2025

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में 5 अगस्त से 9 अगस्त 2025 तक कहीं-कहीं भारी बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और तेज वर्षा के दौर की संभावना जताई गई है। विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

लगातार हो रही बारिश और पर्वतीय क्षेत्रों में जलस्तर में वृद्धि की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर, नितिन सिंह भदौरिया ने आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा-30(2) के तहत 6 अगस्त 2025 (बुधवार) को जनपद के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है।

इस आदेश के अंतर्गत जनपद ऊधमसिंह नगर के सभी राजकीय, परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन एक दिन के लिए बंद रहेगा।

सख्त निर्देश दिए गए

जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही समस्त तहसीलों व संबंधित विभागों को आदेश के अनुपालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रशासन सतर्क

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण व आपातकालीन परिचालन केंद्र द्वारा जनहित में यह निर्णय लिया गया है ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। आदेश की जानकारी सभी अधिकारियों, शिक्षा विभाग, विकास खंड अधिकारियों, तथा मीडिया संस्थानों को भी दी गई है ताकि इसका प्रचार-प्रसार जनहित में किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.