https://KumaonBazaar.com

भारी बारिश के बाद 6 मजदूर लापता, राहत टीमें जुटीं रेस्क्यू में

पौड़ी गढ़वाल।

जनपद पौड़ी के थलीसैंण ब्लॉक अंतर्गत बांकुरा गांव में भारी वर्षा के कारण अचानक आई आपदा में 6 मजदूरों के लापता होने की पुष्टि हुई है। घटनास्थल की भयावहता और दुर्गम भौगोलिक स्थिति के बीच पुलिस, फायर विभाग और एसडीआरएफ की टीमें लगातार मोर्चा संभाले हुए हैं। राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

प्रशासनिक टीमों के साथ स्थानीय ग्रामीण भी रेस्क्यू ऑपरेशन में सहयोग कर रहे हैं। लगातार हो रही बारिश और दुर्गम रास्तों के कारण राहत कार्यों में बाधाएं आ रही हैं, लेकिन टीमें हरसंभव प्रयास कर रही हैं कि लापता मजदूरों को जल्द से जल्द खोजा जा सके।

पौड़ी पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत आपातकालीन सेवा नंबर 112 पर संपर्क करें।

आपदा की यह घटना क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर चुकी है, वहीं प्रशासन पूरी मुस्तैदी से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।




कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.