बारिश का असर: इस जिले में कल कक्षा 1 से 12 तक अवकाश
बागेश्वर, 10 अगस्त 2025 — भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 11 अगस्त को बागेश्वर जनपद में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके मद्देनज़र जिला प्रशासन ने एहतियातन सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर, आशीष कुमार भटगाई ने आदेश जारी करते हुए कहा कि छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए, साथ ही विचलन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें ...भारी बारिश के बाद 6 मजदूर लापता, राहत टीमें जुटीं रेस्क्यू में -
यह आदेश बागेश्वर, कपकोट, गरुड़ और कांडा तहसीलों के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लागू होगा। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें और अनावश्यक यात्रा से बचें।

Post a Comment