उत्तरकाशी के धराली बाजार में बादल फटा, कई भवन और दुकानें क्षतिग्रस्त — राहत-बचाव कार्य जारी
देहरादून/उत्तरकाशी।
उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में स्थित धराली बाजार में सोमवार, 5 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1:50 बजे भारी बारिश और बादल फटने की घटना ने तबाही मचा दी। तहसील भटवाड़ी के थाना हर्षिल क्षेत्र अंतर्गत खीर गाढ़ में जलस्तर अचानक बढ़ने से भारी मलबा बाजार क्षेत्र में आ गया, जिससे कई होटल, दुकानें और भवन क्षतिग्रस्त हो गए।
फिलहाल जनहानि की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) के अनुसार मृतकों या घायलों की जानकारी पृथक रूप से साझा की जाएगी।
राज्य प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना को राहत व बचाव कार्यों के लिए सक्रिय कर दिया है। पुलिस टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी है, वहीं एयरफोर्स की सहायता लेने हेतु एयर रिक्विजिशन भी भेजा जा चुका है।
चिकित्सीय सहायता भी तैनात
एम्स देहरादून समेत कई नजदीकी अस्पतालों में आपातकालीन बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। एम्बुलेंस को मौके पर रवाना किया गया है ताकि घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार मिल सके।
संपर्क हेतु हेल्पलाइन नंबर
प्रभावित लोगों की सहायता एवं जानकारी के लिए निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं:
-
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र (हरिद्वार):
01374-222722, 7310913129, 7500737269
टोल फ्री: 1077 | ईआरएसएस: 112 -
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (देहरादून):
0135-2710334, 2710335, 8218867005, 9058441404
टोल फ्री: 1070 | ईआरएसएस: 112
उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार जैसे ही घटनास्थल से विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी, उसे साझा किया जाएगा।


Post a Comment