किसके होंगे ये 67 शव? 25 साल से खोज रही उत्तराखंड पुलिस...क्या आप पहचानते है ?
पिथौरागढ़, उत्तराखंड
पिथौरागढ़ पुलिस ने पिछले 25 वर्षों में बरामद हुए 67 अज्ञात शवों की सूची सार्वजनिक करते हुए आमजन से उनकी पहचान में सहयोग की अपील की है। इन शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है और पुलिस व प्रशासन ने इनका अंतिम संस्कार सम्मानपूर्वक किया है।
पुलिस के अनुसार, लगातार प्रयासों के बावजूद इन व्यक्तियों के परिजनों तक कोई सूचना नहीं पहुंच पाई है। पुलिस का मानना है कि यदि इनकी पहचान हो जाती है तो परिवारों को अपने प्रियजनों के बारे में अंतिम जानकारी और भावनात्मक closure मिल सकेगा।
यदि किसी को इन शवों के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह पिथौरागढ़ पुलिस कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9411112982 पर तुरंत संपर्क कर सकता है।
पुलिस ने यह भी अनुरोध किया है कि इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जाए ताकि किसी भी तरह की मदद मिलने की संभावना बढ़ सके।










Post a Comment