https://KumaonBazaar.com

भारी बारिश और मौसम अलर्ट के चलते ऊधमसिंह नगर में 5 अगस्त को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे

रुद्रपुर। 

ऊधमसिंह नगर जिले में लगातार हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 4 अगस्त से 10 अगस्त 2025 तक राज्य के कई हिस्सों में औसत से अधिक वर्षा, गर्जना के साथ आकाशीय बिजली और तेज बारिश की संभावना जताई है। इस चेतावनी और नदी-नालों के जलस्तर में बढ़ोतरी के खतरे के मद्देनज़र जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 5 अगस्त को जिले के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के आदेश दिए हैं।

जारी आदेश के मुताबिक, जिले के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) और सभी आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रहेंगे। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय छात्रहित और बाल्यहित को देखते हुए लिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धारा 30(2) के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने सभी तहसीलों और संबंधित विभागों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

जिला सूचना अधिकारी को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से इस आदेश का नि:शुल्क प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अभिभावक और छात्र समय रहते इसकी जानकारी प्राप्त कर सकें और किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।



कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.