https://KumaonBazaar.com

मौसम का कहर: इस जिले में कल छुट्टी का ऐलान

पौड़ी गढ़वाल, 4 अगस्त 2025 — भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को गढ़वाल क्षेत्र के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, इस दिन कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

जिला मजिस्ट्रेट स्वाति एस. भदौरिया ने बताया कि मौसम विभाग के अलर्ट और नदियों-नालों में जलस्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए जनपद के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में 1 दिन का अवकाश घोषित किया गया है

उन्होंने अभिभावकों और नागरिकों से अपील की है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से नदियों, नालों व गदेरों के पास न जाएं।

इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।



कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.