https://KumaonBazaar.com

जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर में दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का भव्य समापन — बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा ने बिखेरी चमक

रुद्रपुर, 15 अक्टूबर 2025।

जनता इंटर कॉलेज रुद्रपुर में आयोजित दो दिवसीय विकास खंड स्तरीय विज्ञान महोत्सव का समापन उत्साहपूर्ण और गरिमामय वातावरण में हुआ। इस अवसर पर विज्ञान के क्षेत्र में बाल वैज्ञानिकों की सृजनशीलता, कल्पनाशक्ति और प्रयोगशीलता देखने लायक रही। महोत्सव का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना और उन्हें नवाचार की दिशा में प्रेरित करना था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री मो. सवेद आलम ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में विज्ञान जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। विद्यार्थियों को केवल विज्ञान पढ़ने तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि उसे जीवन में प्रयोग के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बाल वैज्ञानिकों की जिज्ञासा और प्रयोगशीलता देश के उज्जवल भविष्य की पहचान है। श्री आलम ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में अनुसंधान और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करते हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. सतीश कुमार ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि विज्ञान केवल प्रयोगशाला तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे दैनिक जीवन के हर पहलू से जुड़ा हुआ है। उन्होंने बाल वैज्ञानिकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि निरंतर प्रयोग और अवलोकन ही किसी भी वैज्ञानिक सफलता की कुंजी है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

विज्ञान महोत्सव के अंतर्गत विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने वैज्ञानिक सिद्धांतों और सामाजिक संदेशों को रोचक नाट्य रूप में प्रस्तुत किया।
इस प्रतियोगिता में –

प्रथम स्थान: सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज रुद्रपुर

द्वितीय स्थान: भाजू राम इंटर कॉलेज रुद्रपुर

तृतीय स्थान: कृष्ण मर्चेंट इंटर कॉलेज किच्छा

  • ने प्राप्त किया।
    प्रतियोगिता में प्रस्तुत नाटकों ने दर्शकों को न केवल मनोरंजन प्रदान किया बल्कि समाज को विज्ञान के महत्व का संदेश भी दिया।

इसके अलावा, विज्ञान प्रदर्शनी (जूनियर वर्ग) में बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडल और प्रयोगों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, और आधुनिक तकनीक पर आधारित नवीन विचार प्रस्तुत किए।
इस वर्ग में नितेश विश्वास, तनुश्री विश्वास, मुस्कान, मंतिषा, मो. इमरान, आशीष रावत, महक मंडल, आलिया, हिमेश मंडल, प्रेम सिंह बिष्ट, आशीष, अनिल कुमार, मेघा बागची, अपूर्वा, निधि रावत, जूवी, अंकित, रिमशा, मानवी भट्ट और अल्तमश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।




वहीं सीनियर वर्ग में पल्लवी, साजिया, संदीप सिंह गौतम, इश्तियाक, कृतिका पाठक, इंशा महबूब अंसारी और सुनैना ने अपने वैज्ञानिक मॉडलों से निर्णायकों को प्रभावित किया और पुरस्कार प्राप्त किए। इन विद्यार्थियों के मॉडलों में आधुनिक कृषि तकनीक, पर्यावरण संतुलन, जल-ऊर्जा संरक्षण और डिजिटल इनोवेशन जैसे विषय प्रमुख रहे।

सभी विजेता विद्यार्थियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार वितरण के समय विद्यार्थियों के चेहरों पर सफलता की खुशी स्पष्ट झलक रही थी।

इस अवसर पर जिला विज्ञान समन्वयक श्रीमती विनीता जगदीश चौधरी, ब्लॉक विज्ञान समन्वयक श्री तारा चंद्र पंत, ब्लॉक सह-समन्वयक श्री हिमांशु तिवारी, श्री भारत सिंह, श्री जगदीश चंद्र जोशी, कमला गुरुरानी, भारती भारद्वाज, सपना जोशी, प्रभा बर्थवाल, भावना देवी, वैशाली जोशी, गरिमा पांडे, तनुज शर्मा, मोनिका पांडे, ममता तिवारी, गीता पांडे, भुवन चंद्र डूंगरकोटी, ज्योति राणा और राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित अनेक गणमान्य शिक्षक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन गरिमामय और अनुशासित वातावरण में हुआ। पूरे आयोजन में विद्यार्थियों की रचनात्मकता और शिक्षकों के मार्गदर्शन की झलक स्पष्ट दिखाई दी।

अंत में प्रधानाचार्य डॉ. सतीश कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यालयों को नई दिशा देते हैं और बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी विद्यार्थी विज्ञान के क्षेत्र में विद्यालय और जनपद का नाम रोशन करते रहेंगे।

विज्ञान महोत्सव का यह समापन न केवल विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक रहा बल्कि शिक्षा जगत के लिए भी एक उदाहरण प्रस्तुत कर गया कि सीमित संसाधनों में भी कल्पना और नवाचार की कोई सीमा नहीं होती।



कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.