https://KumaonBazaar.com

कोहरे का अलर्ट , जानिए किस जिले में 29 दिसम्बर को स्कूलों की छुट्टी...

उधम सिंह नगर।

शीतलहर और घने कोहरे की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 29 दिसंबर 2025 को जनपद में प्रातःकाल से मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है।

इसी के मद्देनज़र विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 29 दिसंबर 2025 (सोमवार) को जनपद उधम सिंह नगर के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण उधम सिंह नगर नितिन सिंह मदौरिया द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी संबंधित तहसीलें और विभाग इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जिला प्रशासन ने जिला सूचना अधिकारी को आदेश के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए हैं, ताकि सभी विद्यालयों, अभिभावकों और संबंधित विभागों तक समय पर सूचना पहुंच सके।

प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि शीतलहर और कोहरे के दौरान विशेष सावधानी बरतें तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें।

कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.