https://KumaonBazaar.com

राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर में विद्यालय स्तरीय कौशल प्रतियोगिता सम्पन्न ऑटोमोटिव विषय के छात्रों ने प्रस्तुत किए आकर्षक मॉडल,

कनकपुर/ऊधम सिंह नगर, 

राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर में शनिवार को व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय में संचालित आटोमोटिव विषय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए विभिन्न ऑटोमोबाइल मॉडल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गिरी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सतीश चंद्र मिश्र, अनिल कुमार, तारा चन्द्र पंत, शिव सिंह भंडारी सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

वरिष्ठ शिक्षकों के साथ-साथ प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गिरी ने भी व्यावसायिक शिक्षा के महत्व, भविष्य में इसके बढ़ते अवसरों और छात्रों के कौशल विकास में इसकी भूमिका पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

इस अवसर पर व्यावसायिक शिक्षक गोकुल चन्द्र ने बताया कि विद्यालय में व्यावसायिक छात्र-छात्राओं की आटोमोटिव विषय के प्रति गहरी रुचि है और वे सीखने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। यही कारण है कि उनका कौशल दिन-प्रतिदिन बेहतर होता जा रहा है।

मॉडल प्रस्तुति के बाद मूल्यांकन कार्य जज के रूप में उपस्थित—

  • हिमांशु तिवारी, प्रवक्ता (जीव विज्ञान)

  • जगदीश चंद्र जोशी, सहायक अध्यापक (गणित)

  • गोकुल चन्द्र, व्यावसायिक प्रशिक्षक (आटोमोटिव)

—द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित करते हुए कक्षा 10 के नीरज को प्रथम स्थान, अमित राय (कक्षा 10) को द्वितीय स्थान तथा कपिल (कक्षा 9) को तृतीय स्थान प्रदान किया।

अंत में प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप अध्ययन सामग्री प्रदान की तथा विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा छात्रों को रोजगारोन्मुख बनाकर उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर करती है। इसी संदेश के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।




कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.