https://KumaonBazaar.com

राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर के छात्रों का रेनॉल्ट हल्द्वानी में औद्योगिक भ्रमण, व्यावसायिक शिक्षा को मिला उद्योग का वास्तविक अनुभव

उधम सिंह नगर।

राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर में संचालित व्यावसायिक शिक्षा (Vocational Education) के अंतर्गत ऑटोमोटिव विषय का अध्ययन कर रहे कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों ने दिनांक 01 दिसंबर 2025 को Karan Ashok Vehicles india Pvt. Ltd. (Renault), Haldwani में औद्योगिक भ्रमण किया। विद्यार्थियों को वास्तविक उद्योगिक वातावरण, आधुनिक तकनीक व रोजगारोन्मुखी कौशलों से अवगत कराने हेतु आयोजित यह भ्रमण अत्यंत सफल रहा।

इस भ्रमण का आयोजन प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार गिरी के मार्गदर्शन तथा विद्यालय के समस्त शिक्षकगण के सहयोग से किया गया। भ्रमण के दौरान Renault कंपनी के तकनीकी विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को ऑटोमोबाइल उद्योग से जुड़ी विभिन्न प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी—

वाहन कार्यशाला का मूल संचालन, आधुनिक ऑटोमोबाइल तकनीक और उपकरणों का उपयोग,वाहन सर्विसिंग की चरणबद्ध प्रक्रिया, उद्योग में अपनाए जाने वाले सुरक्षा मानक, भविष्य के कैरियर विकल्प और आवश्यक कौशल

विद्यार्थियों ने प्रत्यक्ष रूप से सर्विसिंग प्रक्रिया, इंजन विश्लेषण, निरीक्षण पद्धतियों और तकनीकी उपकरणों के प्रयोग को देखा और समझा। यह व्यावहारिक अनुभव उनके सैद्धांतिक ज्ञान को मजबूत करने में अत्यंत सहायक सिद्ध हुआ। Renault टीम ने विद्यार्थियों के व्यवहार, उत्साह और सीखने की क्षमता की सराहना की तथा विद्यालय के व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम की विशेष प्रशंसा की।

इस भ्रमण में कुल 80 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विद्यार्थियों के साथ उपस्थित शिक्षकगण थे—

श्री गोकुल चन्द्र (ऑटोमोटिव प्रशिक्षक – व्यावसायिक शिक्षा),श्री सतीश चन्द्र मिश्र (प्रवक्ता),श्री जगदीश चन्द्र जोशी (स0अ0),श्रीमती प्रतिभा यादव (स0अ0)

विद्यालय प्रशासन ने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों को कौशल आधारित शिक्षा प्रदान करना है, और ऐसे औद्योगिक भ्रमण उन्हें उद्योग जगत की वास्तविक आवश्यकताओं से जोड़ते हैं। इससे विद्यार्थियों में तकनीकी समझ, आत्मविश्वास और करियर-उन्मुख दृष्टिकोण विकसित होता है।

इसके साथ ही इंप्लीमेंटेशन पार्टनर Vision India Services Pvt. Ltd. के जिला समन्वयक श्री गजेन्द्र प्रसाद का समन्वय और मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। विद्यालय ने भविष्य में भी ऐसे औद्योगिक भ्रमण आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।


कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.