https://KumaonBazaar.com

पदमपुरी में जनआंदोलन उग्र, नेताओं ने धरना स्थल पहुँचकर जताया समर्थन

पदमपुरी, धारी 

क्षेत्र में मानकों की अनदेखी कर खोली गई शराब की दुकान और पदमपुरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाली को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन सातवें दिन भी जारी रहा। स्थानीय युवाओं ने प्रदर्शन स्थल पर जुटकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए।

धरने का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय युवा चंदन लोधियाल, जिला पंचायत सदस्य चौखुटा दीपक सिंह बिष्ट, मझेड़ा के प्रधान सुरेंद्र सिंह बिष्ट, पोखराड़ के प्रधान गौरव बिष्ट सहित अन्य युवाओं ने कहा कि बिना निर्धारित मानकों और जनभावनाओं की अनदेखी करते हुए शराब की दुकान खोल दी गई है, जो क्षेत्र के हित में नहीं है। उन्होंने मांग की कि दुकान को तुरंत हटाया जाए और अनुमति देने वाले संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

युवाओं ने पदमपुरी अस्पताल की बदहाली पर भी गंभीर प्रश्न उठाए। उनका कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में है, मरीज परेशान हैं, लेकिन सुधार की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। युवाओं ने सांसद और विधायक पर गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि केवल हवाई दावे करते हैं, जबकि धरातल पर कुछ भी नहीं बदला है। “सरकारी दावे झूठे साबित हो रहे हैं, जनता अपनी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने को मजबूर है,” युवाओं ने कहा।

आज धरना स्थल पर युवाओं को समर्थन देने पहुँचे पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामगढ़ लाखन सिंह नेगी, कांग्रेस नेता मनोज शर्मा, यूकेडी नेता लोकेश वर्मा और युवा नेता दिनेश बोरा। कांग्रेस नेता मनोज शर्मा ने कहा कि यह धरना किसी राजनीतिक दल का आंदोलन नहीं बल्कि क्षेत्र की जनता की आवाज़ है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों पर तंज कसते हुए कहा कि सात दिन बीत जाने के बाद भी कोई भाजपा नेता धरना स्थल पर नहीं पहुँचा, जिससे सरकार की संवेदनहीनता साफ झलकती है।

धरना स्थल पर आज भी बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और आंदोलन को आगे जारी रखने की घोषणा की।


कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.