उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 का कार्यक्रम जारी
रामनगर (नैनीताल):
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर (नैनीताल) ने वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं 21 फरवरी 2026 से 20 मार्च 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि सभी परीक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक संचालित होंगी। वहीं कुछ व्यावसायिक एवं प्रायोगिक विषयों की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक निर्धारित की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 09:30 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य होगा तथा प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की समय सारणी-
बोर्ड सचिव ने सभी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें और अनुशासन का पूर्ण पालन करें। प्रश्नपत्रों के क्रम में किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। दिव्यांग परीक्षार्थियों को शासनादेश के अनुसार अतिरिक्त समय की सुविधा दी जाएगी।
बोर्ड ने विद्यालयों को निर्देशित किया है कि परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं, ताकि परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराई जा सकें।


Post a Comment