27 जनवरी 2026 से अलर्ट: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बर्फबारी और तेज आंधी की चेतावनी
देहरादून।
उत्तराखंड राज्य में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ने वाला है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के आधार पर राज्य आपदा परिचालन केंद्र (SEOC) ने 27 और 28 जनवरी 2026 को प्रदेश के कई जनपदों में भारी वर्षा, बर्फबारी, आकाशीय बिजली और तेज झोंकेदार हवाओं की चेतावनी जारी की है।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र द्वारा जारी आदेश के अनुसार 27 जनवरी 2026 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा एवं बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिसके चलते इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
इसके साथ ही देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधमसिंह नगर जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि तथा 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, अल्मोड़ा, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदों में गरज-चमक के साथ 30–40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट घोषित किया गया है।
28 जनवरी 2026 को नैनीताल, चम्पावत एवं ऊधमसिंह नगर जनपदों में गरज-चमक, आकाशीय बिजली एवं 40–50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट रहेगा। जबकि कुमाऊं मंडल के शेष जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य आपदा परिचालन केंद्र ने सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, स्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सहित संबंधित विभाग पूरी तरह सतर्क रहें। किसी भी आपदा की स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
विद्यालयों में छात्रों की सुरक्षा को लेकर विशेष सावधानी बरतने, संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक उपकरण पहले से तैनात रखने और आम जनता को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।
आपात स्थिति में आम जनता राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1070 अथवा 0135-2710335, 0135-2710334 पर संपर्क कर सकती है।



Post a Comment