https://KumaonBazaar.com

ज्योति अधिकारी के बाद अब कॉमेडी वीडियो बनाने वाले ब्लॉगर गौरव जोशी विवादों में, देर रात माफी वीडियो किया पोस्ट

रामनगर (नैनीताल)।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति अधिकारी की गिरफ्तारी के बाद अब एक और सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर का नाम विवादों में आ गया है। रामनगर कोतवाली में दी गई एक लिखित शिकायत के अनुसार, इंस्टाग्राम पर कॉमेडी वीडियो बनाने वाले ब्लॉगर गौरव जोशी पर रास्ता रोकने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने और धार्मिक आधार पर अपशब्द कहने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

शिकायतकर्ता मेहराज पुत्र इकबाल, निवासी भवानीगंज रामनगर ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे, जब वह कालाढूंगी से रामनगर लौट रहा था, तभी बाइक सवार गौरव जोशी ने रास्ता रोक लिया। आरोप है कि इस दौरान गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई।

शिकायत के अनुसार, विरोध करने पर मारपीट हुई और पीड़ित की बाइक पर लात मारी गई, जिससे वह असंतुलित होकर गिर पड़ा और घायल हो गया। पीड़ित किसी तरह जान बचाकर रामनगर पहुंचा।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि गौरव जोशी सोशल मीडिया पर सक्रिय ब्लॉगर हैं और कॉमेडी कंटेंट बनाते हैं, तथा पूरी घटना का वीडियो बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया गया। शिकायतकर्ता ने वीडियो का लिंक और स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे हैं।

देर रात माफी वीडियो

मामला सामने आने के बाद देर रात गौरव जोशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर माफी मांगते हुए सफाई दी। उन्होंने वीडियो में कहा कि उनका किसी की भावना को ठेस पहुंचाने या विवाद खड़ा करने का इरादा नहीं था।

अब देखना यह होगा कि पुलिस शिकायत, उपलब्ध वीडियो साक्ष्यों और तथ्यों के आधार पर क्या कानूनी कार्रवाई करती है


✍️ नोट 

यह खबर शिकायत पत्र और सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। मामला जांचाधीन है। पुलिस जांच के बाद ही अंतिम स्थिति स्पष्ट होगी।



कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.