कहीं आपका जिला भी तो नहीं… कल की छुट्टी का बड़ा अपडेट
चम्पावत। मानसून सीजन में अतिवृष्टि, नदी-नालों में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए जिले के सभी सरकारी, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा आंगनबाड़ी केन्द्र सोमवार, 4 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे। यह निर्णय विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चम्पावत मेहरबान सिंह विष्ट ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी से प्राप्त सुझावों के आधार पर यह आदेश जारी किया गया है। आदेश के तहत जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में सोमवार को शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रहेंगी।
सीईओ ने स्पष्ट किया कि आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि मौसम विभाग के अलर्ट का पालन करें और अनावश्यक रूप से संवेदनशील व जोखिमपूर्ण इलाकों में जाने से बचें।

Post a Comment