https://KumaonBazaar.com

नैनीताल: ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बड़ा उलटफेर, विधायक की पत्नी ने ही अपनी पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ ठोकी ताल

नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सोमवार को राजनीति का माहौल अचानक गर्मा गया। बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार केडी रुवाली के खिलाफ निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने नामांकन दाखिल कर सभी को चौंका दिया।

कमलेश कैड़ा, भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी हैं और मौजूदा ब्लॉक प्रमुख के रूप में अपनी पहचान रखती हैं। उनके चुनावी मैदान में उतरने से ओखलकांडा की राजनीति में नया समीकरण बन गया है।

बीजेपी संगठन की ओर से केडी रुवाली को उम्मीदवार घोषित किया गया था, लेकिन कमलेश कैड़ा के नामांकन से पार्टी में अंदरूनी खींचतान के संकेत मिल रहे हैं। स्थानीय राजनीतिक गलियारों में इसे पार्टी नेतृत्व के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है।

चुनाव को लेकर अब ओखलकांडा में सियासी पारा चढ़ चुका है और समर्थकों के बीच बैठकों, रणनीतियों और चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।



कोई टिप्पणी नहीं

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.