ओखलकांडा में उलटफेर, कमलेश कैड़ा का नामांकन वापस
ओखलकांडा (नैनीताल)
ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। निवर्तमान ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, जिससे भाजपा प्रत्याशी केडी रुवाली के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है।
गौरतलब है कि केडी रुवाली के खिलाफ भाजपा विधायक राम सिंह कैड़ा की पत्नी कमलेश कैड़ा ने नामांकन किया था। माना जा रहा है कि भाजपा संगठन के हस्तक्षेप और बातचीत के बाद कमलेश कैड़ा ने यह फैसला लिया।
नामांकन वापसी के बाद कमलेश कैड़ा ने कहा कि उन्होंने पार्टी हित में यह कदम उठाया है और वे भाजपा की सच्ची कार्यकर्ता हैं। उन्होंने दावा किया कि यदि वह चुनाव मैदान में रहतीं, तो 20 से 21 बीडीसी सदस्य उनके साथ थे, लेकिन पार्टी अनुशासन को देखते हुए उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया।
अब चुनाव में कोई अन्य उम्मीदवार न होने के कारण केडी रुवाली का ओखलकांडा ब्लॉक प्रमुख बनना तय हो गया है।

Post a Comment