https://KumaonBazaar.com

राज्य स्थापना दिवस पर कनकपुर में हुई ब्लॉक स्तरीय क्विज — छात्रों ने दिखाई ज्ञान की चमक

रूद्रपुर,

कनकपुर (उधम सिंह नगर)। राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर में ब्लॉक स्तरीय राज्य स्थापना दिवस सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार गिरी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण से किया गया।

इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक श्री ताराचन्द्र पंत, प्रवक्ता, ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य ज्ञान हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है। यह न केवल हमारी शिक्षा को समृद्ध बनाता है, बल्कि हमें समाज, देश और विश्व से जोड़ता है। उन्होंने कहा कि क्विज जैसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में जिज्ञासा, प्रतिस्पर्धा की भावना, आत्मविश्वास और टीमवर्क का विकास करती हैं।

प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार गिरी ने अपने संबोधन में कहा कि सामान्य ज्ञान केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे चारों ओर के अनुभवों और घटनाओं से जुड़ा है। उन्होंने विद्यार्थियों से प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़ने, नई जानकारियाँ जुटाने और देश-दुनिया की घटनाओं से अवगत रहने की प्रेरणा दी।

क्विज प्रतियोगिता के परिणाम:

  • प्रथम स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला

  • द्वितीय स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज बरा

  • तृतीय स्थान: राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर। 

  •    

    राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला
    राजकीय इंटर कॉलेज बरा

    राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर

विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अवधेश कुमार गिरी ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों और उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री राम कुमार गौतम, श्री अरविंद कुमार मिश्र, श्री शिव सिंह भंडारी, श्री हिमांशु तिवारी और श्री गोकुल चंद्र का विशेष सहयोग रहा।

(संवाददाता – द कुमाऊं कनेक्शन)

1 टिप्पणी:

merrymoonmary के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.