जिला स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 का सितारगंज में भव्य आयोजन, 28 स्कूलों की टीमों ने किया प्रतिभाग
सितारगंज। उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (UCOST) देहरादून द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन आज एस.एम. पब्लिक स्कूल, सितारगंज में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलेभर के 28 विद्यालयों से चयनित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता का मुख्य विषय “आपदा जोखिम एवं न्यूनीकरण” तथा “जलवायु कार्यवाही” रहा, जिसमें प्रतिभागियों ने अपने ज्ञान, त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और वैज्ञानिक समझ का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला समन्वयक नरेंद्र सिंह रौतेला द्वारा रूपरेखा और आयोजन के उद्देश्य साझा करने के साथ हुआ। इसके बाद प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों का संचालन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आलोक द्वारा अत्यंत रोचक और सटीक तरीके से किया गया। पहले प्रारंभिक चरण में बड़ी संख्या से आए प्रतिभागियों में से 10 छात्र-छात्राओं को दूसरे चरण के लिए चयनित किया गया। तत्पश्चात दूसरे चरण की प्रतिस्पर्धा में से चार प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुरक्षित किया।
प्रतियोगिता के परिणाम
क्विज प्रतियोगिता में निम्न विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किए—
-
प्रथम स्थान: कुशाग्र बेलवाल, कक्षा 11, सराफ पब्लिक स्कूल, खटीमा
-
द्वितीय स्थान: श्रेयश गंगवार, कक्षा 12, रिवरडेल इंटरनेशनल स्कूल, बाजपुर
-
तृतीय स्थान (संयुक्त):
-
शिवांग यादव, कक्षा 11, एस.एम. पब्लिक स्कूल, सितारगंज
-
अर्पित भट्ट, कक्षा 11, शिक्षा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल, खटीमा
इन चारों विद्यार्थियों को आगामी राज्य स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग में जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया गया है।
कार्यक्रम को मिला वैज्ञानिक संस्थानों का सहयोग
यह संपूर्ण आयोजन सूरजमल यूनिवर्सिटी, किच्छा द्वारा प्रायोजित किया गया। विश्वविद्यालय की ओर से डॉ. हिमांशु वर्मा, डॉ. शिल्पी गुप्ता और डॉ. विवेक राणा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा उन्हें वैज्ञानिक सोच और नवाचार से जुड़े आवश्यक विषयों पर प्रेरित किया।
इसके साथ ही एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन, एमआईईटी नैनीताल से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. कमल रावत तथा सूरजमल यूनिवर्सिटी के डॉ. हिमांशु वर्मा ने प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, जोखिम न्यूनीकरण, जलवायु परिवर्तन और सतत विकास से संबंधित अत्यंत महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। उनके व्याख्यान विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायक रहे।
विभिन्न ब्लॉकों से समन्वयकों ने प्रतिभाग करवाया
जिले के सभी ब्लॉकों से आए विज्ञान समन्वयकों ने चयनित विद्यार्थियों को जिला स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इनमें मुख्य रूप से—
-
खटीमा : निर्मल न्योलिया
-
सितारगंज : हरिशंकर याग्निक
-
बाजपुर : सुरेश उप्रेती
-
जसपुर : तजमुल हसन
-
रुद्रपुर : ताराचंद पंत
-
काशीपुर : देवेंद्र प्रसाद
-
गदरपुर : सुशील त्रिपाठी
इन समन्वयकों ने अपने-अपने ब्लॉक से चयनित टीमों की जिला स्तर तक की यात्रा को सफलतापूर्वक सुनिश्चित किया।
राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व 28–30 नवंबर को
कार्यक्रम में संपूर्ण जिले से चयनित 28 उत्कृष्ट विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से चार प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुने गए। ये चारों बच्चे 28 से 30 नवंबर 2025 तक ग्राफिक इरा हिल यूनिवर्सिटी, देहरादून में होने वाली राज्य स्तरीय UCOST लीग में भाग लेंगे।
इनका नेतृत्व जिला समन्वयक नरेंद्र सिंह रौतेला स्वयं करेंगे।
जिला स्तरीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रीमियर लीग 2025 ने न केवल बच्चों की वैज्ञानिक प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया, बल्कि जिले में वैज्ञानिक जागरूकता, आपदा प्रबंधन की समझ और नवाचार को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के सफल आयोजन और बच्चों के उत्साहपूर्ण प्रदर्शन ने जिले के विज्ञान शिक्षण स्तर को एक नई दिशा दी है।



Post a Comment